Narmada Aarti
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे नर्मदा किनारे Blog में हार्दिक स्वागत हैं। मातृरक्षा सेवा संगठन द्वारा 2012 से माँ नर्मदा जी आरती की जा रही है। अब प्रतिदिन पंच आरतियों द्वारा माँ नर्मदा की महा आरती की जाती है... नर्मदा महा आरती का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है... आरती स्थल पर नर्मदा खंड का पहला सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जिसके माध्यम से भक्त अपनी सेल्फी लेकर सोशल मिडिया पर डालकर जागरूकता बढ़ा रहे है। भारत देश के अनेक राज्यों से जो भी भक्त ब्रह्मपुरी घाट पर आते है.. वे इसका हिस्सा बनते है।
Narmada Arti location
नर्मदा आरती मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के ओम्कारेश्वर शहर में ब्रह्मपुरी घाट पर प्रतिदिन संध्या समय की जाती है... नर्मदा आरती का मुख्य उद्देश्य लोगो को माँ नर्मदा आरती के साथ भारत की समस्त नदियों के प्रति जागरूक करना ही एक मात्र उद्देश्य है। नया झुला एवं बांध के मध्य में यह घाट है ।
उदेश्य माँ नर्मदा प्रकृति पर्यावरण संरक्षण संवर्धन हेतु
हमारे नर्मदा सेवक बाकि की पूर्ण जानकारी जोड़ रहे है कृपया प्रतीक्षा करे ज़ल्दी ही आपको नर्मदा आरती की पूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध कराइ जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे नर्मदा सेवक से संपर्क कर सकते है- +919424840977
0 Comments