Ad Code

Responsive Advertisement

नर्मदा पथ परिक्रमा (परिचय ) प्रमाण पत्र

Narmada Path Parikrama

नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे नर्मदा किनारे Blog में हार्दिक स्वागत हैं। मातृरक्षा सेवा संगठन द्वारा वर्ष 2022 देव उठनी ग्यारस के पूर्व माँ नर्मदा पथ परिक्रमा वासियों को जो अपनी परिक्रमा ओम्कारेश्वर से प्रारंभ करेंगे उन्हें संस्था द्वारा यह प्रमाण (परिचय ) पत्र दिया जायेगा । इस पेज को इसीलिए बनाया गया है, आगे आपको इसी विषय से संबधित अधिक जानकारी मिलेगी नर्मदे हर ।

प्रमाण पत्र की जानकारी

मातृरक्षा सेवा संगठन द्वारा पिछले 10 वर्षो से नर्मदा संरक्षण, संवर्धन पर कार्य किये जा रहे है इसी उद्देश्य के साथ एवं गुरु माँ नर्मदा की आज्ञा से यह सेवा प्रकल्प भी प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके माध्यम से जो भी नर्मदा भक्त ओम्कारेश्वर से अपनी नर्मदा पथ परिक्रमा प्रारंभ करे वे निशुल्क परिचय या प्रमाण पत्र हमारी संस्था से प्राप्त करे । हमे सेवा का मौका दे।

उदेश्य माँ नर्मदा प्रकृति पर्यावरण संरक्षण संवर्धन हेतु

नर्मदा परिक्रमा में शामिल करे स्वच्छता एवं जागरूकता

माँ नर्मदा पथ परिक्रमा में स्वच्छता को एवं जागरूकता को शामिल कर दोहरा पुण्य लाभ अर्जित करे । संस्था द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु इस सेवा प्रकल्प को प्रारंभ किया गया है।जिसके माध्यम से अगर आप स्वयं की इच्छा शक्ति से नर्मदा स्वच्छता को अपनी परिक्रमा में शामिल कर लोगो को जागरूक कर सकते है। समय दान देकर अपनी परिक्रमा के दौरान विश्राम क्षेत्र में नर्मदा किनारे जागरूकता अभियान सेल्फी विथ #savenarmadasavelife और स्वच्छता अभियान भी चला सकते है। संस्था द्वारा नर्मदा महाआरती एवं जागरूकता के माध्यम से लाखों लोगों को जागरूक किया जा चूका है।

नर्मदा परिक्रमा पथ मार्गदर्शिका निशुल्क

आदरणीय सीमा वीरेंद्र जी द्वारा हाल ही में प्रकाशित की गई पुस्तक जो जिसका नाम " माँ नर्मदा परिक्रमा पथ मार्गदर्शिका 2022-23" है। नाम से ही पता चलता है इस पुस्तक में सम्पूर्ण माँ नर्मदा पथ परिक्रमा की जानकारी है जिसके माध्यम से परिक्रमा वासियों को विभिन्न जानकारियां आसानी से मिलेगी । नये राश्ते जो बांध में जल स्तर बढ़ने के कारन डूब चुके है, आश्रमों की जानकारी एवं वहां के सम्पर्क नंबर, आदि जानकारी इस पुस्तक में मैया की परम भक्त सेविका सीमा वीरेंद्र जी द्वारा उपलब्ध कराइ गई है। जैसे ही उन्हें पता चला की मातृरक्षा सेवा संगठन द्वारा नर्मदा पथ परिक्रमा हेतु पहचान पत्र की निशुल्क सेवा प्रारंभ की जा रही है....उन्होंने कुछ पुस्तके संस्था को भेंट की है... यह पुस्तक परिक्रमा वासियों को संस्था की ओंर से निशुल्क दी जाएगी....।

इस पुस्तक में अमरकंटक से अमरकंटक तक के नये पुराने सभी आश्रमों को लिखा गया है । तट मार्ग और पगडंडी मार्ग के साथ परिवर्तित मार्ग भी लिखा गया है । दक्षिण तट की शूलपाणी के 3 मार्ग लिखे हैं । उत्तर तट की शूलपाणी का मार्ग सर्वप्रथम बार इस पुस्तक में लिखा गया है । परिक्रमावासियों द्वारा सर्वाधिक उपयोग किये जा रहे जो मार्ग हैं उनकी जानकारी लेने के बाद उन्हें भी जोड़ा गया है । जिनके बारे में आज तक किसी पुस्तक में जानकारी नहीं दी गई है । 60 पृष्ठों की इस पुस्तक में आरती , अष्टक और व्यास स्तुति का समावेश किया गया है । मैया के शास्त्रोंक्त स्वरूप का दर्शन भी सर्वप्रथम आपको इस पुस्तक में करने को मिलेगा ।

माँ नर्मदा पथ परिक्रमा प्रमाण (परिचय) पत्र कहाँ से प्राप्त करे

ओम्कारेश्वर में भक्त निवास के सामने निरंजनी अखाड़े के बगल में स्थान - निषाद राज भवन ओम्कारेश्वर जिला - खंडवा से आप इस परिचय पत्र या प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते है।

माँ नर्मदा परिक्रमा प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज

1. आधारकार्ड की फोटो कॉपी स्वयं के हस्ताक्षर सहित।

2. 2 पासपोर्ट साइज़ की फोटो।

3. 2 मोबाइल नंबर स्वयं एवं अपने परिजन का ।

आपकी स्वयं की उपस्थिति

अधिक जानकारी के लिए हमारे स्वचालित whatsapp मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते है। यहाँ से आपको सम्पूर्ण जानकारी स्वचालित मिल जाएगी +919424840977

हमारी सोशल साईट से जुड़े

Facebook Page

Profile Facebook ID

Instagram

Twitter

youtube

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement