about us
नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे नर्मदा किनारे Blog में हार्दिक स्वागत हैं। यह page आपको इस ब्लॉग के बारे में और अधिक जानने में मदत करेगा। यह शुरुआत है दोस्तों सफ़र की आप बस हमसे जुड़े रहे आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद
NarmadaKinare के बारे में
यह ब्लॉग विशेषकर हमारे उन सभी पाठकों के लिए इंटरनेट पर जानकारिया ग्रहण करने का एक महत्वपूर्ण जरिया हैं और यह आपकी अपनी मातृभाषा हिंदी में हैं। क्योंकि इंटरनेट पर ज्यादातर जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही मिलती हैं। NarmadaKinare ब्लॉग के माध्यम से आप यात्रा एवं रहस्य सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां अपनी मातृभाषा हिंदी में प्राप्त कर सकते है।
जैसे कि - heritage (विरासत), narmada Rahasya (नर्मदा रहस्य), Narmada Parikrama (नर्मदा परिक्रमा), नर्मदा अन्न क्षेत्र, narmada info (नर्मदा जी की जानकारी), Narmadeshwar Shivling (नर्मदेश्वर शिवलिंग) आदि पढ़ते रहे।
मेरे बारे में
"मेरा नाम अजय वर्मा है और में भारत देश के प्रान्त मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ॐकारेश्वर शहर का रहने वाला हूँ जहाँ 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ॐकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर है । अपनी पढाई पूरी करने के बाद मैंने टीचर की नौकरी Start की 2011 से यूँ कहे की मेरा मन Teaching क्षेत्र में बिलकुल भी नहीं लगता था। मेरा मन तो मेरी computer की दुनिया में लगा हुआ था। मैंने इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना चाहा मगर में कर नहीं पाया। मैं स्कूल में गणित का विषय पढ़ाता था। बच्चों के साथ दिन कब कट जाता था पता ही नहीं चलता था। इसी काल अवधि के दौरान में नर्मदा स्वछता पर कार्य करने वाले एक संगठन से जुड़ गया और उनके साथ कार्य करने लग गया। इनके साथ जुड़ने बाद भी मैंने सोशल क्षेत्र में कार्य को ही लिया । ग्राफिक्स डिजाइन एवं कंटेंट लिखने का निर्माण लिया और कार्य किया । बात संगठन की हुई है तो आपको संगठन का परिचय दे देता हूँ - (यह आप लोगों को जरूरी समझता हूँ बताना क्योंकि इसी की बदोलत आज बहुत कुछ सिखा हुँ और यहाँ तक का सफर किया है - मैं आज भी अपनी निःशुल्क सेवा देता हूँ-) मातृरक्षा सेवा संगठन - संगठन 2013 से कार्य कर रहा है और अभी 2021 चल रहा है इनका कार्य आर्य आज भी जारी है । संगठन के नर्मदा सेवको द्वारा सात सालों में नर्मदा नदी से 700 टन कचरा बिना किसी सरकारी सहायता से निकाला जा चुका है जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है । अगर आप इस संगठन के बारे में अधिक जानना चाहते है तो आप इस ब्लाग में पढ़ सकते है मैंने अलग से एक पेंज बनाया है और सारी जानकारी अपडेट की है। इसी के माध्यम से मुझे यह सारी प्रेरणा मिली है।
Social Plugin